फिल्म ‘वेलकम 3’ (वेलकम टू द जंगल) इस साल के अंत में रिलीज नहीं होगी। नई रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देखी। फिल्म पहले 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। वहीं, दूसरी तरफ फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ के साथ क्लैश से बचने के लिए फिल्म ‘वेलकम 3’ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। बता दें, फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा को देखा जाएगा।वहीं फिल्म ‘वेलकम 3’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
फिल्म ‘वेलकम 3’ से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा करते हुए कहा- फिल्म ‘वेलकम 3’ को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल मई में ही पूरा हो गया था। हालांकि, फिल्म में VFX का भी इस्तेमाल किया गया है, जिस पर काम होना अभी बाकी है। ऐसे में फिल्म को इसी साल के 20 दिसंबर में रिलीज करना मुमकिन नहीं है।
रिलीज डेट में बदलाव का यह भी कारण है कि दिसंबर 2024 में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ रिलीज होने वाली है।
अनीस बज्मी ने डायरेक्ट की थीं वेलकम सीरीज की पिछली दोनों फिल्में
‘वेलकम 3’ से पहले वेलकम सीरीज की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। पहली फिल्म वेलकम 2007 में और दूसरी फिल्म वेलकम बैक 2015 में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट और फिरोज नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था।
अब ‘वेलकम 3’ को ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ फेम डायरेक्टर अहमद खान डायरेक्ट करेंगे। कहानी फरहाद सामजी ने लिखी है।