इस दौरान सीईओ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि इस बार नोएडा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में प्रतिभाग करने जा रहा है। देश में प्रथम स्थान लाने के लिए हम सभी मिलकर काम करना होगा। हम सभी की जिम्मेदारी है कि नोएडा को साफ सुथरा रखा जाए। इसके लिए तैयारी पूरी की जाए।

बताते चले कि इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी एल ए वलराम सिंह, डिप्टी कलेक्टर भैरपाल सिंह, डिप्टी रजिस्टार, फम्र्स, सोसाइटीज एवं चिट्स मेरठ अशोक कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार मौजूद रहे।
