• Wed. Oct 9th, 2024

Republic Day 2024: CM योगी ने सरकारी आवास पर फहराया तिरंगा कहा- हमारे संविधान में हमारे मूल कर्तव्य…

ByICN Desk

Jan 26, 2024

Report By : ICN Network

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आज 75 वां गणतंत्र दिवस के अवकर पर अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस दौरान CM ने कहा कि आज भारतवर्ष के गणतंत्र के 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और आजादी के अमृत महोत्सव कल में हम यह दूसरा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं जिसकी मैं आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं।

CM ने आगे कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। अमृतकाल का विशिष्ट कालखण्ड हमें आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है। राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पण से ही देश महान बनता है। हमारे संविधान में हमारे मूल कर्तव्य और मौलिक अधिकारों का उल्लेख है। ‘नेशन फर्स्ट’ को ध्यान में रखते हुए हमें अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *