• Wed. Jan 28th, 2026

ग्रेटर नोएडा: निवासी पिछले तीन दिनों से अंधेरे के साये में रहने को मजबूर है

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी के दो टावरों में रहने वाले निवासी पिछले तीन दिनों से अंधेरे के साये में रहने को मजबूर है। निवासियों का आरोप है कि लगातार मेंटेनेंस प्रबंधन से शिकायत की जा रही है, लेकिन हर बार रात और सुबह में बिजली की समस्या के समाधान का केवल आश्वासन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि में गुरुवार से बिजली आपूर्ति बाधित है, जिसके कारण दोनों टावर के करीब 350 परिवार परेशान हैं। सोसाइटी में बृहस्पतिवार की दोपहर से बिजली की समस्या बनी हुई है। ए और एम टावर की लाइन में फाल्ट हो गया और उनमें बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई। शुक्रवार को बिल्डर ने देर रात तक बिजली की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक बिजली नहीं आई है। बिजली नहीं आने पर निवासियों ने विरोध जताया है। लोगों का आरोप है कि लगातार मेंटेनेंस प्रबंधन की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण लोग परेशान है। गर्मी में लाइट न आने के कारण निवासियों को कई दिक्कत हो का सामना करना पड़ रहा है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )