ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन्स दो सोसाइटी में बिजली आपूर्ति बाधित होने से निवासी परेशान हैं। सोसाइटी में रविवार से बिजली की समस्या बनी हुई है,जिसका हल सोमवार को भी नहीं किया गया। आरोप है कि सोमवार सुबह बिल्डर प्रबंधन द्वारा डीजी का संचालन में नहीं किया गया।
निवासियों ने बताया कि रविवार सुबह करीब 2 घंटे के लिए सोसाइटी में बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसके कारण लोगों को अपने दफ्तर और बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार होने में परेशानी हुई। साथ ही, लिफ्ट का संचालन भी इस दौरान बंद रहा है। रवि ने बताया कि बार-बार लाइट जाने की समस्या का सिलसिला पूरे दिन चला।
देर शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली नहीं आने के कारण डीजी का संचालन किया गया। वहीं, इस समस्या का समाधान देर रात तक भी बिल्डर द्वारा नहीं किया गया। आरोप है कि बरसात के समय में बिजली पैनल में नमी आने का खतरा बना रहता है, जिसको लेकर बिल्डर प्रबंधन द्वारा पहले से सावधानी या मेंटेनेंस नहीं किया जाता है। सोसायटी के बिजली पैनल में नमी आने के कारण फाल्ट हो गया, जिसकी वजह से घरों की बिजली कट गई।