Report By : SHWETA AGARWAL (ICN Network)
Bahraich News : नेपाल में हो रही भीषण बारिश के कारण नेपाल से आने वाली कौड़ियाला और गेरुआ नदी उफान पर है…जिसके कारण बहराइच में घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है..घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के गिरजापुरी बैराज से सटे जंगल गुलरिया, सुजौली बड़खड़िया सहित करीब दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में है..करीब आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है..जिससे उन गांवों के ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है..
वीओ – वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा जंगल गुलरिया के दूधनाथपुरवा और कालिकापुरवा, ग्रामसभा बडखड़िया के उत्तम पूरवा, तुलसी पूरवा का अस्तित्व खत्म हो चुका है..अब जंगल गुलरिया की बारी है..
जलस्तर बढ़ने की सूचना पर एसडीएम मिहींपुरवा संजय कुमार ने प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को ढांढस बंधाया है..उन्होंने कहा है कि प्रशासन अलर्ट मोड में है….
भारी बारिश से बहराइच के कई गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं..वहीं इलाके के कई गांवों में किसानों की धान की फसलें गिर चुकी हैं और खेतों में अधिक जलभराव के कारण फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं..अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन गांव वालों के लिए क्या पुख्ता इंतजाम करता है या फिर गांव वालों को एक बार फिर पलायन करना पड़ेगा