Report By : SHWETA AGARWAL (ICN Network)
आज तक आपने बैंक को लोन देते हुए तो सुना होगा पर आपने ये नहीं सुना होगा कि किसी मृतक को लोन दिया हो..चौंक गए ना आप.. जी हां हम बात कर रहे है महोबा की, जहां पर एक मृतक को किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लिए जाने का अनोखा मामला सामने आया है..20 साल पहले मर चुके किसान ने हाल ही में चार लाख 30 हज़ार रूपये का लोन लिया है..मृतक किसान के पौत्र ने जब खतौनी की नक़ल निकलवाई तो वह देखकर दंग रह गया कि दादा की मौत के 20 साल हो गए तो लोन किसने लिया…महोबा में बैक के दलालों का अजब गजब कारनामा सामने आने से हर कोई हैरान है..परिजनों ने इस मामले की जांचकर कार्यवाही की मांग की है…
आपको बता दै कि दरअसल मामला इंडियन बैंक की बेलाताल शाखा का है..जहां बैक के दलालों द्वारा 20 साल पहले मर चुके किसान के स्थान पर किसी दूसरे नाम से आधार कार्ड फ़ोटो लगाकर बैंक से 4 लाख 30 हज़ार रूपये का किसान क्रेडिट कार्ड से लोन निकाल कर फरार हो गए…
ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन लोन और किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर कई जालसाजी के मामले सामने आते रहते है…बेलाताल बैक मैनेजर राजेश्वर वर्मा ने जब किसान के पौत्र की शिकायत पर मूलुआ की फाइल निकाली तो वे फाइल देखकर दंग रह गए .
वहीं बैंक मैनेजर ने मामले की क्या जानकारी दी सुनिए –
वीओ – वही इस मामले पर इंडियन बैंक के एलडीएम सरोज कुमार ने बताया कि मीडिया के द्वारा मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कर जो भी दोषी होगें उन पर कार्यवाही की जायेगी..और क्या कुछ कहा सुनिए –
फाइनल वीओ – अब देखने वाली बात यह होगी प्रशासन इसमें कौन से कड़े कदम उठाता है और क्या मृतक किसान के पौत्र को इस लोन से छुटकारा मिलेगा ये तो आने वाले समय में पता चलेगा