Report by-Deepanshu Sharma Saharanpur (UP)
यूपी के सहारनपुर में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं अन्य वाहन चालकों ने सरकार के नए कानूनों के खिलाफ तीन दिवसीय करी हड़ताल यात्रियों को हुई भारी परेशानी।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालको एवं परिचालकों द्वारा आल इंडिया ड्राइवर एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिवसीय हड़ताल की है । रोडवेज चालक, परिचालक एवं अन्य वाहन चालक भी सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून के खिलाफ हड़ताल पर है । हड़ताल के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । दिल्ली देहरादून अन्य जगहों से आए एवं दूर जाने वाले यात्रियों को कोई भी साधन नहीं मिल पा रहा है , तो वहीं बढ़ती ठंड के चलते ट्रेन भी समय से नहीं चल रही है जिससे रोजाना अपने काम पर जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है ।रोडवेज चालक व परिचालको का कहना है, कि सरकार के द्वारा यह कानून बनाया गया है,जो सरासर गलत है ।चालक के ऊपर 10 लाख का जुर्माना एवं 7 साल की सजा का प्रावधान किया गया है ।कोई भी चालक परिचालक यह नहीं चाहता कि उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो और कोई हादसा हो सरकार ने यह गलत कानून बनाया है ।जिसका हम विरोध करते हैं, और जब तक यह कानून वापस नहीं होगा हड़ताल जारी रहेगी।यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हड़ताल के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।यात्रियों का कहना है ,कि कोहरे के कारण ट्रेन पहले से ही रद्द चल रही है, या देरी से चल रही है ।और अब बेसो की हड़ताल से उन्हें भारी परेशानी हो रही है ।