• Wed. Feb 12th, 2025

ICC टेस्ट टीम में रोहित-विराट बाहर, तीन भारतीय शामिल, पैट कमिंस बने कप्तान

Report By : ICN Network
साल 2024 के लिए आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का नाम नहीं है। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह का नाम इस टीम में है। वहीं पैट कमिंस कप्तान बने हैं

आईसीसी ने साल 2024 के लिए टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया है, जिसमें भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है। इस टीम में भारत की ओर से तीन खिलाड़ियों ने जगह बनाई है—तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को टीम का कप्तान बनाया गया है

जसप्रीत बुमराह ने 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 14.92 के औसत से 71 विकेट लिए और साल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अकेले 32 विकेट चटकाए। इसके अलावा, उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की और टेस्ट क्रिकेट में 20 से कम की औसत से 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने, जिससे उनका नाम क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया। हालांकि, भारत को इस सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से टेस्ट क्रिकेट में तेजी से अपनी जगह बनाई। उन्होंने अपनी तकनीक और धैर्य से कई अहम पारियां खेलीं। वहीं, अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन योगदान दिया

इस टीम में इंग्लैंड के चार खिलाड़ी शामिल हैं, जो 2024 में उनके टेस्ट प्रदर्शन को दर्शाता है। न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों, जिसमें अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन भी शामिल हैं, को जगह मिली है। दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, जो इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, टीम में शामिल होने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं

आईसीसी की इस ऑल-स्टार टेस्ट टीम का चयन 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह खुशी की बात है कि टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई, हालांकि विराट और रोहित का बाहर होना चौंकाने वाला रहा

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *