• Wed. Apr 16th, 2025

UP : रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा ब्लड डोनेशन एवं कार्डियक हेल्थ चेकअप कैंप कैम्प में एकत्रित हुआ 34 बहुमुल्य यूनिट रक्त…

Greater Noida : क्लब सदस्य मनु जिंदल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा एक ब्लड डोनेशन एवं कार्डियक हेल्थ चेकअप कैंप आज एटीएस डोल्से सोसाइटी ग्रेटर नोएडा में सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक लगाया गया ।

कैम्प में 49 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया । 15 लोग हीमोग्लोबिन की कमी व अन्य कारणों से ब्लड डोनेट नहीं कर पाए और बाकी 34 लोगो ने ब्लड डोनेट किया ।

डॉ अजीत सिंह द्वारा लगाए गए निशुल्क ईसीजी कैम्प में 20 लोगो ने उसका लाभ लिया ।

आज के कैम्प में एलजी कंपनी की तरफ़ से एक उपहार भी दिया गया ।

कैम्प में विकास गर्ग , मुकुल गोयल , सचिन जिंदल , मनु जिंदल, मोहित बंसल , कपिल गर्ग , शुभम सिंघल, विनय गुप्ता , मनीष गुप्ता , राकेश शर्मा , अशोक सेमवाल, रामू भाटी , सोनू सिंघल आदि उपस्थित रहे ।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *