अभ्यर्थी 16 मार्च 2025 से SSO पोर्टल पर लॉगिन कर अपने परीक्षा जिले की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 20 मार्च 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और SSO पोर्टल पर एडमिट कार्ड अपलोड किए जाएंगे, जिन्हें आवेदन-पत्र क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज कर डाउनलोड किया जा सकेगा।
महत्वपूर्ण परीक्षा नियम:
- एंट्री का समय – परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य – अभ्यर्थियों को रंगीन प्रिंट वाला मूल आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। यदि आधार कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस (जिसमें नवीनतम रंगीन फोटो हो) भी मान्य होगा।
- ओएमआर शीट के पांचवे विकल्प के लिए अतिरिक्त समय – अभ्यर्थियों को ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।