• Sun. Mar 16th, 2025

आरओ-ईओ परीक्षा की जिला जानकारी कल जारी, 20 मार्च से एडमिट कार्ड अपलोड, परीक्षा 23 मार्च को

Report By : ICN Network

अजमेर – राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2022 का पुनः आयोजन 23 मार्च 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी।

परीक्षा जिला की जानकारी और एडमिट कार्ड डाउनलोड
अभ्यर्थी 16 मार्च 2025 से SSO पोर्टल पर लॉगिन कर अपने परीक्षा जिले की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 20 मार्च 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और SSO पोर्टल पर एडमिट कार्ड अपलोड किए जाएंगे, जिन्हें आवेदन-पत्र क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज कर डाउनलोड किया जा सकेगा।

महत्वपूर्ण परीक्षा नियम:

  • एंट्री का समय – परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्य – अभ्यर्थियों को रंगीन प्रिंट वाला मूल आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। यदि आधार कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं है, तो मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस (जिसमें नवीनतम रंगीन फोटो हो) भी मान्य होगा।
  • ओएमआर शीट के पांचवे विकल्प के लिए अतिरिक्त समय – अभ्यर्थियों को ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवे विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

दलालों से सावधान रहें:

आयोग ने अभ्यर्थियों को किसी भी दलाल, मीडिएटर या अपराधी के बहकावे में न आने की चेतावनी दी है। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत मांगता है, तो आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर तुरंत शिकायत करें।

अगर कोई अभ्यर्थी नकल या अन्य अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा जाता है, तो राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम, 2022) के तहत आजीवन कारावास और 10 करोड़ तक के जुर्माने की सजा हो सकती है। इसके अलावा, दोषी पाए जाने पर उसकी चल-अचल संपत्ति भी जब्त की जा सकती है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *