प्रयागराज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की रैली में हंगामा हो गया। अखिलेश यादव जब हेलिकॉप्टर से उतरे तो उनको देखकर सपा कार्यकर्ता बेकाबू हो गए। मंच के आगे बने सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए अंदर घुस आए। जमकर नारेबाजी करने लगे।
अखिलेश और राहुल मंच पर पहुंचे तो कार्यकर्ता शोर करने लगे। ये देखकर अखिलेश नाराज हो गए। करीब 15 मिनट तक उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाया। लेकिन समर्थक मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद अखिलेश और राहुल मंच छोड़कर चले गए।
15 मिनट तक पूर्व मंत्री शांत रहने की अपील करते रहे जनसभा में समर्थक हंगामे पर उतारू थे। सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए सब मंच की ओर बढ़ने लगे। उधर, मंच संभाल रहे सपा के पूर्व मंत्री लल्लन राय लाउडस्पीकर पर अपील करते रहे कि सब शांत हो जाएं। लेकिन, कोई उनकी बात मान नहीं रहा था। इसी बीच लल्लन राय ने अखिलेश से 2 मिनट बोलकर भीड़ को समझाने की रिक्वेस्ट की। इतने में अखिलेश मंच से उतर गए।
पुलिस लाठी पटकती रही, समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा अखिलेश और राहुल की रैली में समर्थक इतने उग्र हो गए कि पुलिस की भी एक नहीं सुनी। पुलिस लाठी पटकती रही, लेकिन समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।