Report By : ICN Network
1 मई 2025 से देशभर में कई अहम नियमों में बदलाव लागू होने वाले हैं, जिनका असर सीधे आम जनता की जेब और दैनिक जीवन पर पड़ेगा। इसमें एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव से लेकर एटीएम से कैश निकालने के नियम तक शामिल हैं।
हर महीने की तरह इस बार भी तेल कंपनियां 1 मई को रसोई गैस सिलेंडर के नए दाम तय करेंगी। पिछली बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस बार भी कीमतों में बदलाव की संभावना है जिससे लोगों का मासिक बजट प्रभावित हो सकता है।
इसके अलावा, एटीएम से पैसे निकालने पर भी नए नियम लागू होंगे। अब मुफ्त निकासी सीमा पार करने पर ग्राहकों को हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये देने होंगे, जो पहले 21 रुपये थे। यह नियम अपने बैंक और अन्य बैंकों दोनों के एटीएम पर लागू होगा।
रेलवे ने भी टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब वेटिंग टिकट केवल जनरल कोच के लिए ही मान्य होंगे। स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट लेकर यात्रा नहीं की जा सकेगी। साथ ही, एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि भी घटाकर 60 दिन कर दी गई है, जो पहले 120 दिन थी।
1 मई से सीएनजी और पीएनजी गैस की दरों में भी संशोधन की संभावना है, जिससे गैस उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ सकता है।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल दरों में करीब 3% की बढ़ोतरी की जा रही है। इसका सीधा असर वाहन चालकों पर पड़ेगा, जिससे सफर अब थोड़ा महंगा हो जाएगा।
इन सभी बदलावों का मकसद व्यवस्था को आधुनिक बनाना है, लेकिन साथ ही यह आम लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ भी डाल सकते हैं।