Report By-Kosar Alam Noida(UP)
यूपी के ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में 17 दिसंबर को होने वाले RWA चुनाव में ए ब्लॉक एस आर यादव मुनीराम भाटी अनूप कसाना सी ब्लॉक सुधीर डेढा मेहरचंद ताउजी सुनील प्रधान अजय डेढा कंचन यादव हरेंद्र दुबे श्रीनिवास भाटी 36 बिरादरी सर्व समाज के साथ फूल माला पहनकर पूर्ण समर्थन किया सूरत नागर ने कहा सेक्टर 36 निवासियों ने मुझ पर जो भरोसा और इतना सम्मान दिया है हमारी टीम सेक्टर 36 मे विकास करेगी आपकी वोट विकास का काम करेगी निवासी प्रदीप रावत ने कहा ऐसी टीम को हम चुन रहे हैं निवासी सुनील प्रधान ने बताया हमारी टीम सेक्टर के विकास के लिए कार्य करेगी हमें पूरा विश्वास है इसलिए हम सूरत नागर ठाकुर प्रमोद सिंह सुजीत तिवारी भारी मतों से जीतेंगे सेक्टर वासियों का पूरा भरोसा हमारे पैनल पर है।
हमने निस्वार्थ भाव से पहले सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे इस मौके पर ज्ञानवीर पहलवान मेहरचंद सुधीर डेढा मोहित भाटी डॉ अजय भाटी अशोक शर्मा नरेंद्र गौतम इंद्राज नागर उमेश ठाकुर राजू ठाकुर विपिन शर्मा बिहारी सिंह चौधरी ब्रह्मजीत अमित सोलंकी पवन गौर प्रदीप चौहान सिहराज भाटी अजीत मीना चौहान अंजू नागर शालनी पुनम शीला सरोज पममी सुनीता मंजू सोलंकी कमला यादव बृजेश कमला रेखा लक्ष्मी भाटी बिगो कृष्णा आर्य माया देवी सैकड़ो सेक्टर वशी साथ रहे।