Report By-Pawan Verma Shravasti(UP)
यूपी के श्रावस्ती जनपद में सशस्त्र सीमा बल लगातार इंडो नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बरत रही है। ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। वही सुइय्या चेक पोस्ट के नजदीक नेपाल से भारत में तस्करी के लिए लाई जा रही 3.2 किलोग्राम चरस को SSB ने पकड़ा है। इसी के साथ एक आरोपी भी SSB की पकड़ में आया है।
बताते चले कि 62वीं वाहिनी भिनगा के दिशा निर्देशन में ‘ए’ समवाय एस.एस.बी. सुईया कैम्प के सहायक उप निरीक्षक यशपाल सिंह पंवार व 5 अन्य जवान एवं स्वापक नियंत्रण ब्यूरो लखनऊ के निरीक्षक कौशलेन्द्र मिश्र के द्वारा संयुक्त स्पेशल नाका लगाया गया।वही नाका के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 634/5 सुइयां चेक पोस्ट के नजदीक नेपाल से भारत में तस्करी कर 3.2 किग्रा चरस लाई जा रही थी।जिसके साथ एक आरोपी को SSB ने पकड़ा है | इस दौरान सम्पूर्ण कार्यवाही तलाशी नियमो का पालन करते हुए की गई।वही पूछताछ के दौरान पकड़ें गये व्यक्ति ने अपना नाम बेचू उर्फ़ रहीस पुत्र गुड़ाई ग्राम शाहपुर शिवदीन पुरे वाले जिला श्रावस्ती बताया। इसके बाद कागजी कार्यवाही कर बरामद चरस को जब्त किया गया तथा जब्त चरस एवं पकडे गए अभियुक को अग्रिम कार्यवाही हेतु स्वावक नियंत्रण ब्यूरो लखनऊ को सुपुर्द कर दिया गया I