Report By-Naim Ahmad Bijnor(UP)
यूपी के बिजनौर में शेरकोट से ई-रिक्शा के काफिले के साथ कांग्रेस की यूपी जोड़ा यात्रा पहुंची नहटौर यूपी जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।कांग्रेसी नेताओं का कहना है यूपी जोड़ो यात्रा से आम जनता भी जुड़ रही है।बिजनौर के शेरकोट इलाके से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन अहमद अंसारी कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा में अपने साथ भारी संख्या अपने समर्थकों को लेकर ई रिक्शा के काफिले से नहटौर पहुंचे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हुसैन अहमद अंसारी की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
शेरकोट निवासी हुसैन अहमद अंसारी ज़मीन से जुड़े नेता है।और क्षेत्र में उनका काफी सम्मान देखने को मिलता है। हर व्यक्ति के दुख सुख में हुसैन अहमद अंसारी साथ खड़े नजर आते हैं।उनकी एक आवाज़ पर भारी संख्या में ई-रिक्शा चालक अपनी-अपनी रिक्शाओं को लेकर उनके पास पहुंच गए।ई रिक्शाओं का काफिला शेरकोट से चलकर नहटौर पहुंचा।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन अहमद अंसारी का एक नया अंदाज देखकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उनकी प्रशंसा की और अजय राय भी यूपी जोड़ो यात्रा में ई-रिक्शा में बैठकर सवार हुए।