• Sat. Apr 19th, 2025

देवरिया में बारीपुर मंदिर के पुजारी की पीट-पीट कर हत्या से मची सनसनी, पूरा गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

Report By: Manoj shukala Deoria UP

अशोक चौबे देवरिया जिले के भलुनी थाना क्षेत्र के बारीपुर मंदिर में पुजारी थे, कल रात को पूजा करने के बाद अपने गांव तेंदुआ चौबे पहुंचे, इसी बीच रात को कुछ लोग गोल बंद होकर उनके दरवाजे पर आ गए और गाली गलौज के साथ पथराव करते हुए उनके ऊपर लाठी डंडा से हमला बोल दिए, इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए उपचार के लिए देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। उनकी मौत के बाद परिवार में मातम है और गांव में शोक की लहर है।

खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से है,जहाँ भलुअनी थाना क्षेत्र के तेनुआ चौबे गांव में कल देर रात बारीपुर मंदिर के पुजारी के दरवाजे पर चढ़कर कुछ लोगों ने पथराव किया और पीट-पीट कर पुजारी की हत्या कर दी। पुजारी की हत्या की सूचना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। देर रात एएसपी डा.भीम कुमार गौतम समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत तीन टीमें लगाई गई हैं।

तेनुआ चौबे के रहने वाले 56 वर्षीय अशोक चौबे भलुअनी के बारीपुर मंदिर में पुजारी थे। मंगलवार को पूजा करने के बाद देर शाम घर पहुंचे। देर रात वह अपने दरवाजे पर सोए थे। इस बीच गांव के ही कुछ लोग उनके दरवाजे पर चढ़ गए और पथराव करते हुए उनके ऊपर लाठी-डंडा से हमला बोल दिया।बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पुत्र संदीप को भी हमलावरों ने घायल कर दिया है। घायल बेटे ने हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगाया है। घटना के बाद से गांव में तनाव है।
बिगत दो दिन पूर्व गांव में उनका अपने पड़ोसी होशिला पासवान से डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था ! विवाद के बाद विगत रात को पासवान अपने परिवार के लोगों के साथ वहां पहुंचा और अशोक चौबे के घर पर ईंट पत्थर चलाने लगा । इसी दौरान ईट लगने की वजह से अशोक चौबे की मौत हो गई । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर दो दिन पूर्व विवाद हुआ था उसी में अशोक चौबे की मौत हुई है तत्काल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *