औद्योगिक क्षेत्र मानेसर के सेक्टर-7 में सड़कों पर सीवर का गंदा पानी जमा हो गया है। इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई जगहों पर कूड़े से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कई बार समस्या को लेकर एचएसआईआईडीसी व नगर निगम मानेसर में इसकी शिकायत दी है, लेकिन फिर भी समस्याओं से निवारण नहीं मिल पा रहा है।
नगर निगम व एचएसआईआईडीसी की तरफ से इलाके में बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सेक्टर-7 में कंपनी के बाहर ही सीवर का पानी व गंदगी फैली हुई है। लोगों ने बताया कि कई दिनों से यहां पर हालात खराब बने हुए हैं। निगम की तरफ से समय से कूड़ा भी नहीं उठाया जाता है। कई स्थानों पर सड़कों की हालत भी खराब है। निजी कंपनी में काम करने वाले राहुल ने बताया कि बीते कई दिनों से यहां पर ऐसी ही हालात हैं।