आगामी महानगरपालिका चुनावों की तैयारियों के तहत शिवसेना ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची सार्वजनिक कर दी है। इस सूची में कुल 40 नेताओं को जगह दी गई है। इसमें सांसदों, विधायकों, पार्टी प्रवक्ताओं के साथ-साथ कई वरिष्ठ और प्रभावशाली पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं।
पार्टी नेतृत्व ने चुनाव प्रचार को मजबूत और धारदार बनाने के लिए अनुभवी तथा जनाधार रखने वाले नेताओं को स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी है। शिवसेना का कहना है कि यह टीम चुनावी रण में पार्टी की नीतियों, विकास कार्यों और संगठन की ताकत को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएगी।
आने वाले दिनों में ये सभी स्टार प्रचारक अलग-अलग महानगरपालिकाओं में व्यापक जनसंपर्क और जोरदार प्रचार अभियान चलाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।