• Mon. Jan 12th, 2026

गुरुग्राम: सड़कों पर धूल प्रबंधन में कमियां

वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन एयर के तहत वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने 26 दिसंबर 2025 को गुरुग्राम में नगर निगम की ओर से मेंटेन की जा रहीं सड़कों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान धूल नियंत्रण और कचरा प्रबंधन में गंभीर कमियां सामने आईं, जिस पर आयोग ने कड़े निर्देश जारी किए।
सीएक्यूएम की 17 निरीक्षण टीमों ने गुरुग्राम में 125 सड़क हिस्सों की जांच की। निरीक्षण में पाया गया कि 34 सड़कों पर भारी मात्रा में धूल थी, 58 सड़कों पर मध्यम स्तर की धूल और 29 सड़कों पर कम धूल पाई गई। केवल 4 सड़क हिस्से ऐसे थे, जहां धूल नजर नहीं आई। कई जगहों पर सड़क किनारे नगर निगम कचरा और निर्माण मलबा जमा मिला, साथ ही खुले में कचरा जलाने की घटनाएं भी देखी गईं।
आयोग ने कहा कि इससे साफ है कि सड़क सफाई, मैकेनिकल स्वीपिंग, पानी का छिड़काव और कचरा उठाने के काम में लापरवाही हो रही है। सीएक्यूएम ने नगर निगम गुरुग्राम को जमीनी स्तर पर व्यवस्था मजबूत करने, खुले में कचरा जलाने पर सख्ती करने और नियमित निगरानी के निर्देश दिए हैं। आयोग ने साफ किया कि ऑपरेशन क्लीन एयर के तहत ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *