• Sat. Feb 22nd, 2025

गायक मीत ने पीएम मोदी के 9 वर्ष के विकास कार्यों को लेकर गीत को दी अपनी आवाज,बीजेपी नेता हैदर अब्बास ने लिखा है गीत…

Report By : ICN Network Varanasi (up)
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। नेताओं के पक्ष में कुछ अलग कर लाइम लाइट में बने रहने के लिए अलग अलग उपायों को अपनाकर करीबी भी बनते जा रहे है। चाहे वो फिर नेता हो या फिर अभिनेता ,जब गीतकारों की भी इस कड़ी की श्रृंखलाओ की बात हो जिसमे उभरते हुए गीतकारो ने अपनी गीतकारी से समर्थकों के दिल मे जगह बनाने की पूरी कवायद शुरू कर दी ।

अब गीतकार को किसी नेता के द्वारा लिखी हुई गीत मिल जाए और अपनी गायकी से जल्द ही किसी पार्टी के समर्थकों में चर्चित हो इससे बेहतर मौका क्या होगा। जी हां बात हो रही है पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फिर से मोदी मोदी गाने की जिसको सुर से सवारा है ,मीत राज ने व इस गाने को लिखा है बीजेपी के नेता व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ हैदर अब्बास चांद ने ,आज प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई ,कि पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनने की कामना करते है। पीएम की उपलब्धियों को गीतों के माध्यम से जन जन तक पहुचने के लिए गीत को लांच किया गया। इस गीत से पिछले 9 वर्षो से अधिक के विकास कार्यो को बताया गया है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *