अलकायदा के संदिग्ध आतंकी जीशान अली की नोएडा से गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इसके साथ ही नोएडा व एनसीआर में अतंकियों के स्लीपर एजेंटों के सक्रिय होने की बात एक बार फिर सामने आई है। शहर में आतंकी इलियास कश्मीरी के छिपे होने के खुफिया विभाग के इनपुट से लेकर लश्कर-ए-तैयबा के स्लीपिंग मॉड्यूल के होने की जानकारी मिलती रही है।
नोएडा से वर्ष 1988 में आतंकवादी हरविंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं 2002 में पुलिस ने आईएसआई के एजेंट मोहम्मद सलीम को पकड़ा था। जो प्रकाश चावला के फर्जी नाम से रह रहा था। वर्ष 2003 में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर मंजूर डार को सेक्टर-24 के पास से गिरफ्तार किया था। वहीं 2005 में असम पुलिस ने नोएडा से पांच संदिग्ध पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया था।
वहीं 25 जनवरी 2009 की रात कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस व एटीएस ने मिलकर एक्सप्रेसवे दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। दोनों की शिनाख्त फारुख उर्फ अली मोहम्मद व अबु इस्माइल के रूप में हुई थी। इनके पास से एके 47 भी बरामद हुए थे। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले आईबी ने मेरठ कमिश्नर को पत्र भेजकर गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर के नजदीकी इलाकों में इलियास कश्मीरी व अन्य आतंकियों के ठहरे होने की सूचना दी थी।
जिला बनने से पहले इलाके में सक्रिय था टुंडा गौतमबुद्ध नगर के जिला घोषित होने से कई साल पहले शहर में पिलखुआ, गाजियाबाद निवासी अब्दुल करीम ऊर्फ टुंडा सक्रिय था। आईएसआई एजेंट जावेद व यूसुफ के करीब आया और जानकारी देने लगा। इसके बाद क्रश इंडिया फोर्स की नींव डाली थी। बाद में पुलिस को इस फोर्स को खत्म करने में सफलता मिली
जर्मन बेकरी के आरोपियों के पास मिला था सेक्टर-18 का नक्शाजर्मन बेकरी मामले में मुंबई एटीएस ने हिमायत बेग व बिलाल को महाराष्ट्र के औरंगाबाद व नासिक से गिरफ्तार किया था। हिमायत बेग सिमी का सक्रिय सदस्य था। इस कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इसके संपर्क बताए जा रहे हैं। एटीएस को दोनों आतंकियों के पास से नोएडा पार्क व सेक्टर-18 मार्केट के नक्शे मिले थे। वहीं घाटकोपर बम ब्लास्ट का आरोपी तौफीक नोएडा से गिरफ्तार हुआ था। बांग्लादेश में तीन साल तक रहने के दौरान तौफीक वहां के प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन हरकत ऊल जिहाद अल इस्लामी का सक्रिय सदस्य बन गया था। नेटवर्क बढ़ाने के लिए तौफीक कोलकाता के रास्ते लखनऊ और बहराइच होते हुए नोएडा आया था।