कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को रविवार शाम को सर गंगाराम अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। चेस्ट इन्फेक्शन की वजह से ब्रोंकियल अस्थमा बढ़ने के कारण उन्हें सोमवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चेस्ट मेडिसिन के वरिष्ठ डॉक्टर अरूप बसु की निगरानी में उनका उपचार चल रहा था।
अस्पताल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप के अनुसार उपचार के दौरान उनकी सेहत में सुधार देखने को मिला। रविवार शाम पांच बजे अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्हें घर पर उपचार जारी रखने का परामर्श दिया गया है।