यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव 24 फरवरी शनिवार को बहराइच आ रहे है।बहराइच पहुंच कर वो सपा की पूर्व सांसद स्व रूबाब सईदा के निधन पर उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करने के साथ श्रद्धांजलि देंगे।
आपको बता दें 6 फरवरी को सपा की पूर्व सांसद रूबाब सईदा का निधन हो गया था। स्वर्गीय रूबाब सईदा पूर्व कैबिनेट मंत्री/पूर्व विधान सभा स्पीकर डॉ वकार अहमद शाह की पत्नी और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर उत्तर प्रदेश सरकार यासर शाह की माता है।स्वर्गीय रूबाब सईदा के निधन के बाद परिवार से लेकर सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।शोकाकुल परिवार से मिलने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वा सपा मुखिया अखिलेश यादव 24 फरवरी को दिन में 11.45 पर बहराइच के पुलिस लाइन हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे और फिर 12 बजे पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर यासर शाह के काजीपुरा स्थित आवास पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।