नोएडा। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशों के अनुपालन में, जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान आबकारी निरीक्षक सचिन त्रिपाठी, आशीष पांडे, शिखा ठाकुर, संजय चंद्रा सहित जिले के सभी आबकारी निरीक्षकों ने चेकिंग की।8 सितंबर 2025 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 एवं थाना सेक्टर-135 की संयुक्त टीम ने दबिश देकर थाना-135 क्षेत्र के छपरौली गोलचक्कर से यमुना रोड की ओर जा रहे करण पुत्र शंकर कश्यप को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के पास से कैटरीना ब्रांड देशी शराब (200 एमएल) के 115 पव्वे बरामद किए गए, जिनकी बिक्री अवैध रूप से की जा रही थी। अभियुक्त के विरुद्ध थाना-135 में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।इसके साथ ही जिले की सभी मदिरा दुकानों एवं बार-रेस्टोरेंट्स की सघन चेकिंग की गई।
अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि कहीं भी अवैध शराब की बिक्री या परोसने की गतिविधि न हो।इसी क्रम में सेक्टर-18 एवं गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित क्लब एवं बार की भी जांच की गई, जहां उनके निर्धारित समय पर बंद होने और मानकों के पालन की पुष्टि की गई।