Report By-Sudhir Tripathi Raebareli(UP)
यूपी के रायबरेली शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे खेल दिवस का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न हुआ। दो चरणों में संपन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण का उदघाटन जिला अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट द्वारा आये हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। प्रथम चरण में प्री-प्राइमरी के बच्चों के मध्य हुई हर्डल रेस, स्पून रेस, फ्रेंडशिप रेस, ईट एंड रन रेस, फ्रूट रेस, बकेट रेस, जंपिंग रेस मे क्रमशः मोक्षिता, भव्य, शिवांग, आदविक, वाग्मी, अयंतिका, गुरीक, फ़ातिमा ने बाजी मारी। इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी पूजा मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। ज़िलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विजयी बच्चों को पुरुस्कृत करते हुए कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और शिक्षा को मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत करने में राइजिंग चाइल्ड स्कूल बख़ूबी कार्य कर रहा है, जो बदलते परिवेश में अत्यंत आवश्यक है।
द्वितीय चरण का उद्घाटन उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौक़े पर नगर शिक्षा अधिकारी धर्मेश यादव, तहसीलदार दीपिका सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, गौरव अवस्थी, पुलक त्रिपाठी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश कक्कड़, समाजसेवी महेन्द्र अग्रवाल, भारत विकास परिषद के सचिव राजा राम मौर्य द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं के बच्चों के बीच हुई विविध प्रतियोगिताओं में कल्पित, जतिन, बिलाल, वसुंधरा, अदिति, शिवांश, आराध्या, अनय, विशाखा, मानस आदि बच्चे अव्वल स्थान पर रहे। तिश्या, मरियम, तनीषी, आविशी, विहर्ष, मानिक, आरूष, अरशद, अंशिका, ओजस का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। राइजिंग चाइल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल कृत संकल्पित है। खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में स्टेडियम से आए राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों मे स्मिता दुबे, किरन कुमारी, अशोक सोनकर, ओमकार सिंह, निधि प्रजापति, उज्ज्वला सोनकर निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्मृति बाजपेयी, ऐना, समीरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र नाथ हरि, सभी शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।