सेक्टर-9 स्थित राजकीय महाविद्यालय में छात्रों की खेल सुविधाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से करीब चार करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक इंडोर खेल हॉल का निर्माण किया जा रहा है। हॉल के तैयार होने से महाविद्यालय के खिलाड़ियों को आधुनिक संसाधनों के साथ बेहतर प्रशिक्षण और अभ्यास का अवसर मिलेगा।
प्रस्तावित इंडोर हॉल में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कुश्ती, योग, कबड्डी, ताइक्वांडो सहित अन्य इंडोर खेलों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा यहां नियमित खेल प्रशिक्षण शिविरों के साथ-साथ विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल मिल सकेगा।
करीब 3500 से अधिक विद्यार्थियों वाले इस राजकीय महाविद्यालय में बनने वाला यह इंडोर हॉल 45×25 मीटर आकार का होगा। दर्शकों के लिए इसमें 300 से 500 लोगों के बैठने की क्षमता प्रस्तावित की गई है, ताकि प्रतियोगिताओं के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक और खेल प्रेमी भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा सकें।
महाविद्यालय के खेल प्रशिक्षक सतीश ने बताया कि इंडोर हॉल का निर्माण कार्य फिलहाल अंडर कंस्ट्रक्शन है और इसे जल्द पूरा किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हॉल के बन जाने से विद्यार्थियों को नियमित, सुरक्षित और मौसम से मुक्त वातावरण में खेल प्रशिक्षण मिल सकेगा, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी