Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस में लोकसभा सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर जहां एक तरफ खींचातानी चल रही है। उसी के बीच एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। पहली सूची में समाजवादी पार्टी ने 16 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था वहीं दूसरी सूची में 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हुआ था ।इसी सब के बीच एक बार फिर सपा के द्वारा 5 लोकसभा प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है इस सूची में,कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन,बदायूं सीट से शिवपाल सिंह यादव, बरेली प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत,व वाराणसी से सुरेंदर सिंह पटेल को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर संकट के बादल पूरी तरह से छाए हुए हैं रहे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस को 11 सीट देने का ऐलान कर चुके हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में 20 सीटों की मांग कर रही है सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कांग्रेस को 17 सीट देने को तैयार हो गई है लेकिन कांग्रेस 20 सीटों पर अड़ी हुई है कुछ सीटे ऐसी हैं जिस पर समाजवादी पार्टी का जनाधार है उन सीटो को कांग्रेस मांग रही है 3 सीटो को लेकर सपा और कांग्रेस में पेज फंसा हुआ है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को लेकर लगातार चर्चाएं का बाजार गर्म था कयास लगाए जा रहे थे शिवपाल सिंह यादव को उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ से चुनाव लड़ाया जा सकता है समाजवादी पार्टी की लोकसभा की तीसरी सूची जारी हुई है उसमें शिवपाल सिंह यादव को बदायूं लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाया गया है शिवपाल सिंह के बदायूं से लड़ने की बात सामने आने से अब यह माना जा रहे हैं आजमगढ़ से खुद अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव लड़ सकते है।