तहसील सदर में मेजर खतरनाक फैक्ट्री मैसेज डिक्शन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में औद्योगिक गैस रिसाव की स्थिति को लेकर मॉक एक्सरसाइज की गई। उपनिदेशक (कारखाना) बृजेश सिंह और सहायक निदेशक (कारखाना) संदीप सिंह की निगरानी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने इस अभ्यास को अंजाम दिया। दादरी में अग्निकांड पर बचाव कार्य
तहसील दादरी के अशोक न्यूरो एंड ट्रॉमा सेंटर में अग्निकांड की स्थिति को आधार बनाकर बचाव अभ्यास किया गया। उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा की देखरेख में मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे और उनकी टीम ने इस मॉक ड्रिल को सफलतापूर्वक पूरा किया। जेवर में भूकंप पर केंद्रित अभ्यास
तहसील जेवर के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में भूकंप आपदा को लेकर मॉक एक्सरसाइज आयोजित की गई। उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह के पर्यवेक्षण में लखनऊ की राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) टीम ने इस अभ्यास को अंजाम दिया। सहयोग से मिली सफलता
इस मॉक एक्सरसाइज को सफल बनाने में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, अशोक न्यूरो एंड ट्रॉमा सेंटर के अजीत, मैसेज इलेक्ट्रॉन मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड के जुनैद अख्तर और प्रज्ञान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य दीप्ति शर्मा सहित कई अधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मॉक एक्सरसाइज स्मॉगल का संचालन जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने बखूबी किया।