प्रदेश के अधिकारियों ने बुधवार को सेक्टर-30 के चाइल्ड पीजीआई का दौरा किया। चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष और चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण के सचिव अपरणा यू ने इमरजेंसी विभाग, ब्लड बैंक, एनआईसीयू और बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. अरुण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकुल कुमार जैन, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश राज, डॉ. चंदन सोनी आदि मौजूद रहे।