Report By-Aman Tripathi Kaushambi(UP)
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में भाजपा की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष कौशाम्बी ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर आईसीएन से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जहां मोदी जी के कार्यों से बेहद खुश है तो वही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सख्त कानून व्यवस्था और चौमुखी विकास कार्यों से भी बेहद प्रभावित है और इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीतने जा रही है। सुरेंद्र त्रिपाठी ने कहा पिछले दिनों पांच राज्यों के आए चुनाव परिणाम भी इस बात की गारंटी है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी जीत जीतने जा रही है और एक नया इतिहास भी लिखने जा रही है। भाजपा नेता सुरेंद्र त्रिपाठी से जब विपक्ष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विपक्ष एक होना तो चाहता है लेकिन मेंढक की तरह झुंड से कई नेता उछल कर बाहर चले जाते हैं। विपक्ष चाहे जितनी कोशिश कर ले अभी कई दशकों तक वह सत्ता में नहीं आ सकेगा क्योंकि उनके स्वार्थ और लालच को जनता भली-भांति जान चुकी है और उनके झांसे में अब नहीं आने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री 2024 में विश्व के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी बनने जा रहे हैं।