• Thu. Jan 29th, 2026

नोएडा: एसटीएफ ने गिरोह का किया खात्मा

ByAnkshree

Dec 22, 2025
बुलंदशहर में हाईवे पर हुए सामूहिक दुष्कर्म और लूट कांड में नोएडा एसटीएफ ने गिरोह का खात्मा कर दिया। कालिया नोएडा में ढेर हुआ था। मामले में अजय कालिया शामिल था। एक्सल गिरोह के चार टॉप बदमाश नोएडा एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए।

बुलंदशहर की अदालत ने वर्ष 2016 में बुलंदशहर में हुए मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में पांच को दोषी करार दिया है। इसके बाद एक बार फिर एक्सल गैंग चर्चा में आ गया है। एक्सल गैंग को नोएडा एसटीएफ ने खत्म कर दिया था। गिरोह में शामिल चार बड़े बदमाशों को नोएडा समेत अन्य स्थानों पर मुठभेड़ में मार गिराया। गैंगरेप की घटना में शामिल कुख्यात अजय कालिया नोएडा में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर हुआ था।

हाईवे पर लूटपाट व महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने वाला एक्सल गैंग वर्ष 2010 के बाद जघन्य अपराध में शामिल हुआ और 2014-15 तक आते आते एनसीआर से लेकर यूपी, हरियाणा से लेकर राजस्थान तक बड़ी घटनाएं करने लगा। इसके बाद 2016 से 18 तक इस गिरोह के बदमाशों ने हाईवे पर एक के बाद एक जघन्य घटनाएं की। इसमें लूट, हत्या, दुष्कर्म से लेकर अन्य बड़ी घटनाएं शामिल थी। 

इसी दौरान वर्ष 2016 में बुलंदशहर में मां बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की गई। तब मां बेटी अपने परिवार के साथ नोएडा से बुलंदशहर के रास्ते आगे जा रही थी। एसटीएफ एसपी राजकुमार मिश्र ने बताया कि एक्सल गिरोह के चार बड़े बदमाश अजय कालिया, बबलू गंजा, अनिल जूथरा व साहब सिंह एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में अलग अलग जनपदों में मारे गए। 

अजय कालिया व बबलू गंजा बुलंदशहर गैंग रेप में शामिल था। नोएडा में जुलाई 2021 में एसटीएफ नोएडा व कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस की टीम ने सेक्टर-14 के पास बाइक सवार दो संदिग्धोंं को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी थी। एसटीएफ ने जबावी कार्रवाई तो एक बदमाश को गोली लग गई और दूसरा भाग निकला था। इसमें रेवाड़ी, हरियाणा निवासी अजय उर्फ कालिया की मौत हो गई थी।

एक्सल गैंग ऐसे करता था वारदात
एसटीएफ एसपी राजुकमार मिश्र ने बताया कि हाईवे पर एक्सल गैंग के बदमाश शाम के समय पहुंच जाते थे और झाड़ियों में छुपकर शराब व नशीले पदार्थ आदि का सेवन करते थे। अंधेरा होने पर आरोपी एक्सल या कील आदि फेंककर वाहनों को रोककर चारों ओर से घेर लेते थे। सके बाद सवारों को झाड़ियों में ले जाकर लूटपाट और दुष्कर्म करते थे।

विरोध करने पर आरोपी हत्या करने से भी नहीं चूकते थे। इन बदमाशों ने कई लोगों की जान ली थी। बुलंदशहर हाइवे पर मां-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म और परिवार से लूटपाट की घटना के बाद यह गैंग एसटीएफ समेत अन्य एजेंसियों के निशाने पर आया था।

सीबीआई भी कर रही थी तलाश
वर्ष 2021 में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अजय कालिया एक्सल गैंग का सबसे बड़ा बदमाश था। अजय की तलाश सीबीआई भी कर रही थी।

चार बदमाश हुए नोएडा एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर
1. अजय कालिया : 7 जुलाई 2021, नोएडा, सेक्टर-20 थाना क्षेत्र
2. साहब सिंह: 20 फरवरी 2023, बुलंदशहर, गुलावठी थाना क्षेत्र
3. अनिल जूथरा, 26 अक्टूबर 2020, मथुरा, नौहझाील थाना क्षेत्र
4. बबलू गंजा, 02 जुलाई 2020, अलीगढ़ टप्पल थाना क्षेत्र

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )