• Mon. Sep 1st, 2025

अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके दिल्ली NCR तक हिली धरती

अफगानिस्तान (Afghanistan Earthquake) के दक्षिण-पूर्वी इलाके में 31 अगस्त और 1 सितंबर की दरम्यानी रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के इन झटकों ने
अफगानिस्तान में भारी तबाही मचाई है. तालिबान सरकार से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक इस भूकंप में कम से कम 622 लोग मारे गए हैं. और 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई. भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके पाकिस्तान के इस्लामाबाद से लेकर दिल्ली NCR तक महसूस किए गए

तालिबान सरकार के अधिकारियों ने मानवीय संगठनों से दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में राहत बचाव प्रयासों में सहायता करने का आग्रह किया है. कुछ इलाकों तक भूस्खलन और बाढ़ के चलते केवल हवाई मार्ग से ही पहुंचा जा सकता है. 

USGS के मु्ताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व (ENE) में 8 किलोमीटर की गहराई में था. भारतीय समयानुसार भूकंप के झटके 31 अगस्त और 1 सितंबर की दरम्यानी रात को 12 बजकर 47 मिनट पर महसूस किए गए. इसके करीब 20 मिनट बाद भूकंप का एक और झटका महसूस किया गया. इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई. और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *