• Mon. Jan 20th, 2025

90 घंटे काम के समर्थक सुब्रह्मण्यम की सैलरी ₹51 करोड़, औसत कर्मचारी से 535 गुना

Report By : ICN Network
इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम आजकल सुर्खियों में है। इसकी वजह उनका एक वीडियो है जिसमें वह कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दे रहे हैं। जानिए कितनी है उनकी सैलरी….

लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गए हैं। Reddit पर वायरल एक वीडियो में उन्होंने कर्मचारियों को 90 घंटे काम करने की सलाह दी, जिससे विवाद छिड़ गया। वीडियो में सुब्रह्मण्यम कहते हैं, “घर पर बैठकर आप क्या करते हैं? अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? चलो, ऑफिस जाओ और काम करो।” उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया

सुब्रह्मण्यम की सैलरी:
कंपनी की 2023-24 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, सुब्रह्मण्यम को कुल 51.05 करोड़ रुपये का वेतन मिला। इसमें ₹3.6 करोड़ बेस सैलरी, ₹1.67 करोड़ भत्ते, ₹35.28 करोड़ कमीशन, और ₹10.5 करोड़ रिटायरमेंट बेनिफिट शामिल हैं। यह वेतन कंपनी के औसत कर्मचारी वेतन ₹9.55 लाख से 534.47 गुना अधिक है। उनकी सैलरी में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 43.11% की वृद्धि हुई है

सोशल मीडिया पर आलोचना:
सुब्रह्मण्यम के बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर आलोचना की। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कारोबारी हर्ष गोयनका ने भी उनके बयान पर नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, “आपकी कंपनी के कर्मचारी आपके जैसे अमीर नहीं हैं। उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का भी हक है।” डॉ. पूर्णिमा नाम की एक अन्य यूजर ने कहा, “अपने कर्मचारियों को परिवार के साथ वक्त बिताने दीजिए। यह काम और पैसे जितना ही जरूरी है।”

नाराजगी का कारण:
लोगों का कहना है कि हफ्ते में 90 घंटे काम करने से कर्मचारियों के पास निजी जीवन के लिए समय नहीं बचेगा। सुब्रह्मण्यम की सैलरी और उनकी बयानबाजी के बीच का असंतुलन भी विवाद का एक बड़ा कारण बना

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *