कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में एक ऐसा गांव हैं ,जिसमें अचानक अपने आप आग लग रही है। गांव के एक घर में करीब 14 बार आग लग चुकी है। जिससे ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। कुछ लोग इसको तंत्र-मंत्र की दुनियों से जोड़कर देख रहे है ।तो कुछ लोगों को कहना है कि कोई अदृश्य शक्ति है जिससे अचानक आग लग रही है। आग लगने की जानकारी पुलिस को ग्रामीणों ने दी जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आग लगने के कारणों की जानकारी की लेकिन उसको कुछ हासिल नही हुआ, अब लोग इसको किसी प्रेत आत्मा का प्रकोप बता रहे है।
आपको बताते चलें कि छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर में गांव का एक परिवार पिछले तीन दिन से दहशत में है। घर में बार- बार अचानक रहस्यमय ढंग से आग लग रही है। परिवार का कहना है कि बंद अलमारी-बक्से के अंदर और पहने हुए कपड़ों में आग लगने से हम सब खतरे में हैं। तीन दिन में 14 बार यह रहस्यमय आग लग चुकी है। पुलिस ने मौका मुआयना किया पर आग कैसे लग रही है, इसका सुराग नहीं मिला है। हरिहरपुर गांव के प्रशांत दीक्षित ने बताया कि सबसे पहले तीन मार्च की दोपहर घर में अचानक आग लगी। जब तक उसे बुझाया, तो दूसरी जगह आग लग गई और कपड़े सुलगने लगे। चार मार्च को बंद अलमारी में आग लग गई। जब तक इसे बुझाते, दूसरी जगह कपड़ों में आग लग गई। अब तक 14 बार आग लगने से परिवार सहमा है। परेशान होकर पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस जांच-पड़ताल के बाद मुझे कोतवाली ले गई। वहां पूछताछ चल रही थी कि घर से खबर आ गई कि फिर से आग लग गई। इस बार बेटी नव्या दीक्षित के पहने हुए कपड़ों में आग लगी। किसी तरह उसे बुझाया गया, जिससे वह बाल-बाल बच गई। रहस्यमय आग को लेकर पूरे गांव में चर्चा है। आग लगने की वजह नहीं पता चल सकी है।
हालांकि गांव के लोगों का कहना है कि पास में एक मंदिर है। जिसमें एक प्रेत आत्मा रहती है वही लोग जब मंदिर में पूजा करने जाते हैं, उसे पूजा की वजह से वह प्रेत आत्मा बहुत शक्तिशाली हो गई है जिसकी वजह से अब वह प्रेत आत्मा घर में आग लगा दे रही है, वही पूरा गांव दैवीय आपदा का प्रकोप मानकर चल रहा है।
इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी ने बताया है मामले की जानकारी हुई है पुलिस ने गांव में पहुंचकर लोगों से बात की है, इस मामले को लेकर फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड पूरे मामले की जानकारी करने में जुटी है कि आग कैसे लग रही है। तो वहीं ग्रामीण इस आग की घटना से आश्चर्यचकित है. आयुष शुक्ला बताते है कि यहां हमारा ससुराल है जहां हमको जानकारी हुई कि यहां अपने आप आग लग रही है जिसको देखने हम यहां आये तो देखा कि बात सही है। कुदरती आग थी अपने आप लग गयी। दो-तीन दिन से लगातार अपने आप आग लग रही है। गांव के रहने वाले प्रशांत दीक्षित का कहना है कि 2 तारीख की शाम से अपने आप तीन-चार बार घर में आग लग रही है, तो हम लोगों ने उस आग को बुझाने का प्रयास किया। 112 नम्बर पर फोन किया, पुलिस आई फिर पुलिस मुझे थाने लेकर गई। मैने वहां बताया कि अपने आप आग लग रही है। फिर आज भी अपने आप आग लगने लगी। घर में जगह-जगह कपड़े टंगे हुए थे उसमें आग लगी। पूरे गांव वालों के सामने बक्सा बंद था, उसके अंदर आग लगी। पूरा सामान जल गया। कपड़े मिलाकर कम से कम 30 हजार रूपये का नुकसान हो गया है। पीड़िता मीनाक्षी बताती है कि मेरे घर में अचानक आग लग जाती है, अंदर आग लगी हुई थी, इस सूचना पर जब वह घर के अंदर देखने गयी तो उसके ही कपड़ों में अचानक आग लग गयी।