भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है । यहां लगातार बारिश हो रही थी, जो अब रुक गई है। मैदान और पिच से कवर्स हटाए जा चुके हैं।थोड़ी देर में अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद टॉस का वक्त तय किया जाएगा। दोनों टीमें मैदान में प्रैक्टिस के लिए आ चुकी हैं।
गयाना में आउट फील्ड धीमी हो गई है। पिच पर थोड़े स्पॉट गीले हैं। पिच पर दरारें हैं यानी बादल छाए रहे तो पेसर्स और स्पिनर्स को फायदा मिलेगा। इन स्थितियों के बावजूद पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद है, क्योंकि अगर आगे भी बारिश हुई तो ये हालात और बदतर होंगे। ओवर घटते जाएंगे, शुरुआत में अगर तेज रफ्तार से रन बनाए तो DLS में फायदा पहले बल्लेबाजी वाले को मिलेगा।
पहले बल्लेबाजी की तो रोहित और विराट का रोल अहम होगा। रोहित सिक्स हिटर हैं। गयाना का मैदान बड़ा है। विराट-सिंगल डबल में माहिर हैं। आउटफील्ड गीली है, ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों का रोल अहम होगा।