• Mon. Sep 9th, 2024

Tech : टेलीग्राम पर बढ़ता डिजिटल खतरा: युवाओं को गलत जानकारी से लड़ने के गुर सिखाता वेबिनार…

वेबिनार की मुख्य वक्ता, अटलांटिक काउंसिल की डिजिटल फॉरेंसिक रिसर्च लैब (DFRLab) की रिसर्च एसोसिएट सुश्री सय्यारा माम्मादोवा ने टेलीग्राम पर फैलने वाली गलत जानकारी के तरीके और उसकी तीव्रता पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे बॉट्स, फेक अकाउंट्स और पोस्ट्स की सुनियोजित टाइमिंग का उपयोग कर झूठी खबरें तेजी से फैलती हैं। माम्मादोवा ने प्रतिभागियों को ओपन-सोर्स टूल्स का उपयोग करके इन अभियानों की जांच और उन्हें पहचानने के उपाय भी बताए।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने पूरी दिलचस्पी दिखाई, खासकर जब बात डिजिटल छेड़छाड़ को पहचानने और रिवर्स इमेज सर्च जैसे तकनीकों की आई। छात्रों, शिक्षकों और पेशेवरों ने इस वेबिनार से न केवल डिजिटल मीडिया में फैलती गलत जानकारियों को पहचानने के लिए नए उपकरण सीखे, बल्कि वे इसे लेकर अधिक सतर्क और जागरूक भी हुए।

DFRAC की सीनियर रिसर्चर और फैक्ट चेकर, सुश्री आयुषी राणा ने भी एक इंटरैक्टिव सत्र का संचालन किया, जिसमें उन्होंने नैतिक और तकनीकी चुनौतियों पर चर्चा की। प्रतिभागियों ने इस सत्र के दौरान विभिन्न सवाल उठाए, जिनका जवाब देते हुए सुश्री राणा ने गलत जानकारी की जांच में आने वाली कठिनाइयों को भी स्पष्ट किया।

यह वेबिनार महज एक सीखने का मंच नहीं था, बल्कि युवाओं को डिजिटल दुनिया में गलत जानकारी से बचने और उसे पहचानने का एक सशक्त अवसर प्रदान किया। ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा न सिर्फ जागरूक हो रहे हैं, बल्कि वे अब डिजिटल कंटेंट को समझदारी से जांचने और सच्चाई की पहचान करने के लिए अधिक तत्पर होते जा रहे हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *