• Sat. Dec 14th, 2024

Terror Threat In Mumbai: मुंबई को एक बार फिर मिली आतंकी हमले की धमकी, NIA को आया धमकी भरा मेल, अलर्ट जारी

Terror Threat In Mumbai: मायानगरी मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NIA को धमकी भरा ईमेल आया जिसे देखने के बाद देश के अलग-अलग शहरों को अलर्ट किया गया है। इस खबर को जानने के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।

सूत्रों के मुताबिक NIA को एक धमकी भरा मेल आया जिसमें मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है। धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस को इसके बारे में बताया गया। ईमेल कहां से और किसने भेजा इसका पता लगाने के लिए पुलिस जुटी हुई है। बता दें कि ईमेल करने वाले ने खुद को तालिबानी बताया।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मुंबई को हमले की धमकी मिली हो। इससे पहले भी मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को धमकी भरा मैसेज मिला था। मैसेज में 26/11 जैसे हमले को दोहराने की बात कही गई थी। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप पर पाकिस्तानी नंबर से मैसेज आया था। मैसेज में लिखा था कि ‘जी मुबारक हो, मुंबई में हमला होने वाला है। ये हमला 26/11 की नई ताजी याद दिलाएगा।’ इस हमले को 6 लोग मिलकर अंजाम देंगे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *