• Sun. Aug 24th, 2025

थराली बादल फटना: सीएम धामी ने जताया शोक, एक युवती की मौत, राहत-बचाव अभियान तेज

Report By: ICN Network

उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने से बड़ा नुकसान हुआ। मलबे की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतका के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और लापता व्यक्ति के सकुशल मिलने की कामना की। उनके निर्देश पर पुलिस, आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुट गई हैं।

थराली तहसील के टूनरी गदेरे में बादल फटने से तहसील परिसर, बाजार और आसपास के इलाकों में मलबा घुस गया। कई मकान क्षतिग्रस्त हुए, दुकानों में मलबा भर गया और वाहन दब गए। कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग पर भी जगह-जगह भूस्खलन से यातायात बाधित हो गया है। प्रशासन प्राथमिकता से मार्ग खोलने का प्रयास कर रहा है।

मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विधायक से फोन पर घटना की जानकारी ली और उनसे राहत कार्यों में सक्रिय सहयोग की अपील की। उन्होंने स्थानीय विधायक को मौके पर रहकर बचाव कार्यों की निगरानी करने का भी निर्देश दिया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *