Report By : Rishabh Singh,ICN Network
संजय लीला भंसाली की हालिया वेब सीरीज हीरामंडी में ऋचा चड्डा ने लज्जो का किरदार निभाया है। सीरीज में उनके काम को क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया है। अब हालिया इंटरव्यू में ऋचा ने खुलासा किया है कि सीरीज में किरदारों ने जो ज्वेलरी पहनी है, वो सभी असली हैं। उन्होंने ये भी बताया कि इन ज्वेलरी की कीमत करोड़ों में है।
एक इंटरव्यू में ऋचा ने हीरामंडी में काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। उन्होंने बताया- इस सीरीज में दिखाए गए सभी कपड़े और ज्वेलरी असली हैं। इन सब की कीमत भी करोड़ों रुपए है। अगर मैं ये सब पहनकर भाग जाऊं, तो मैं अपनी खुद की एक और फिल्म बना सकती हूं।
सीरीज में दिखाए गई ज्वेलरी ही नहीं, बल्कि किरदारों के कपड़े भी बहुत महंगे हैं। इन कपड़ो को रिम्पल-हरप्रीत नरूला ने डिजाइन किया है। रिम्पल हरप्रीत नरूला को शानदार ब्राइडल कपड़ो के लिए जाना जाता है। इन दोनों ने ही फिल्म पद्मावत के लिए दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह का पोशाक डिजाइन किया था।