Report By : Ravindra mishra Maharajganj (UP)
ये खबर दिल को झकझोर देने वाली खबर प्रकाश में आई है ,हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के तराई में जनपद महराजगंज के विकास खंड निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा बुधादिह खुर्द के सिवान में एक प्राथमिक विद्यालय बुधादिह खुर्द में लगभग 50 बच्चें नामांकित है। पठन पाठन का,कार्य भी होता है लेकिन सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात यह है कि आज तक उक्त विद्यायल तक पहुचने के लिए रास्ते का कोई समुचित व्यवस्था ही नही है देश भविष्य कहे जाने वाले नौनिहालों को मजबूरन खेत के मेड़ो से होते हुए जाना पड़ता है
बरसात के मौसम आलम यह रहता है कि बच्चे घुटने भर पानी को पार करते जाते हैं कुछ छोटे बच्चे तो गड्ढों में गिर भी जाते हैं। गिरते पडते किसी तरह स्कूल में पहुँचते हैं अभी यह मामला यहीं नहीं रुकता उक्त विद्यालय का आलम यह कि विद्यालय के आगे कब्रिस्तान और विद्यालय के पीछे श्मशान घाट है जिससे छोटे छोटे बच्चे डर के माहौल में पठन पाठन करने को मजबूर रहते है जिसको लेकर लिखित सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संबंधित अधिकारियों को दिया लेकिन अभी तक किसी भी सरकारी अमले ने मामले का सज्ञान नहीं लिया अब ऐसे ही रहा तो यह कैसे कहा जायेगा कि हमारे देश के भविष्य कहे जाने वाले नैनिहालों का भविष्य उज्ज्वल होगा।क्या इस खबर के बाद सरकारी अमला हरकत में आएगा या ऐसे ही चलता रहेगा।