मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि फिलहाल अगले तीन-चार दिन तक उत्तर पश्चिमी हवाएं ही चलेंगी। दिन में धूप रहेगी लेकिन सुबह और शाम होते ही सर्दी बढ़ेगी। इससे तापमान में भी कमी आएगी। वहीं, पूर्वानुमान के मुताबिक एक सप्ताह तक कोल्ड वेव के साथ ही घने कोहरे की संभावना बन रही है। इससे तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है। ठंडी हवा ने वायु प्रदूषण को किया कम, 278 रहा एक्यूआई
पिछले दो दिन से ग्रेटर नोएडा की हवा काफी प्रदूषित बनी हुई थी। एक्यूआई रेड जोन में 364 और 338 रहा था, लेकिन शनिवार शाम से चल रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाने के साथ ही वायु प्रदूषण भी कम कर दिया है। रविवार को ग्रेनो का एक्यूआई 338 से कम होकर 278 पहुंच गया। हालांकि ग्रेटर नोएडा की हवा नोएडा से ज्यादा प्रदूषित रही है। वहीं एनसीआर में ग्रेनो चौथा सबसे प्रदूषित शहर रहा है।
पूर्वानुमान के मुताबिक
तारीख – अधिकतम तापमान – न्यूनतम तापमान12 जनवरी – 15 डिग्री – 3 डिग्री
13 जनवरी – 16 डिग्री – 4 डिग्री
14 जनवरी – 16 डिग्री – 6 डिग्री 15 जनवरी – 17 डिग्री – 7 डिग्री
16 जनवरी – 16 डिग्री – 7 डिग्री
17 जनवरी – 16 डिग्री – 7 डिग्री

