जलालाबाद का बदल गया नाम
UP के शाहजहांपुर जिले में स्थित जलालाबाद शहर को अब नई पहचान मिली है। केंद्र सरकार ने यूपी सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया है। यह निर्णय स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग और उनकी भावनाओं को ध्यान में रखकर लिया गया है। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने इस बदलाव की घोषणा करते हुए बताया कि गृह मंत्रालय ने नाम परिवर्तन को मंजूरी दे दी है।
जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र भी अब परशुरामपुरी के नाम से जाना जाएगा। गृह मंत्रालय ने 19 अगस्त 2025 को जारी अपने आदेश में कहा कि यूपी सरकार के 27 जून 2025 के प्रस्ताव पर विचार के बाद, जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी करने पर कोई आपत्ति नहीं है।
आदेश में निर्देश दिया गया है कि नया नाम देवनागरी (हिंदी), रोमन (अंग्रेजी) और क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित किया जाए। साथ ही, यूपी सरकार को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी हो और सर्वे ऑफ इंडिया, रेलवे बोर्ड, डाक विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय जैसे संबंधित विभागों को इसकी जानकारी दी जाए। यह आदेश गृह मंत्रालय के अवर सचिव कुंदन कुमार ने जारी किया है और इसे सभी जरूरी विभागों को भेजा गया है।