Bihar CM नीतीश ने कहा कि अगर शराब पिओगे तो मरोगे ही .. छपरा में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में हुई मौतों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ये बड़ा बयान आया है। । उनका कहना था की हमने तो शराबबंदी लागू कर रखी है इसके बावजूद भी लोग शराब ;लगातार पि रहे हैं । शराब एक बुरी चीज है.. जो इसको पिएगा वो तो मरेगा ही। सीएम नीतीश ने ये भी कहा कि जहरीली शराब बनाने वाले धंधेबाजों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी । आपको बता दें कि छपरा में जहरीली शराब से दो दिन के अंदर 39 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार सुबह ही 6 लोगों ने दम तोड़ा।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को विधानसभा में जाने से पहले मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहना था कि हमने बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू कर रखी है। उसी समय जहरीली शराब की बाते सामने आई थी। सरकार ने इसके खिलाफ बहुत एक्शन भी लिए। सीएम ने कहा कि लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि बिहार में शराबबंदी है तो कुछ न कुछ गड़बड़ दारू ही मिलेगा। इससे लोगों की मौत हो जा रही है।India Core News