• Sun. Dec 22nd, 2024

Rashmika Mandanna का डीपफेक वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार, बोला- पैसे के लालच में बनाया था वीडियो

ByICN Desk

Jan 21, 2024

Report By : Ankshree (ICN Network)

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीपफेक वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस व्यक्ति की उम्र 23 से 24 साल के बीच है। साल 2023 के नवंबर महिने से पुलिस रश्मिका के केस में जांच कर रही थी और अब जाकर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है।

दिल्ली पुलिस इस तरह से किया आरोपी को गिरफ्तार
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने शनिवार को रश्मिका का वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की यूनिट IFSO ने इस व्यक्ति को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 6 नवंबर 2023 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में रश्मिका मंदाना का चेहरा नजर आ रहा था। लेकिन जब जांच की गई तो पता चला वीडियो को बनाने में डीपफेक का इस्तेमाल किया गया है और ब्रिटिश इन्फ्लुएंसर जारा पटेल की बॉडी पर, रश्मिका का चेहरा लगाया गया था।

वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस रश्मिका ने वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जाहिर की थी। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में रश्मिका ने लिखा था कि इस वीडियो को देखकर वो ‘बहुत हर्ट’ महसूस कर रही थीं।

इस मामले में पुलिस ने दी ये जानकारी
घटना में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी, हेमंत तिवारी (IFSO यूनिट) ने बताया कि इस केस की तकनीकी जांच में काफी मेहनत की गई। पुलिस ने डीसीडब्ल्यू की शिकायत पर 10 नवंबर को केस दर्ज किया और 500 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला। उनकी टीम कई राज्यों में गई और उन्होंने आखिरकार ई नवीन को आंध्र प्रदेश गुंटूर से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, नवीन रश्मिका का फैन है, वीडियो बनाने का मकसद हानि पहुंचाना नहीं था, बस वीडियो के जरिए पैसा और और फॉलोअर बढ़ाना चाहता था। इस व्यक्ति ने चेन्नई से 2021 में, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन से बी टेक किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *