ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में डायवर्जन का ट्रायल चार मूर्ति चौक से तिगरी के बीच किया गया था। इस दौरान मुख्य सड़क की जगह सर्विस रोड से ट्रैफिक को निकाला गया। सर्विस रोड के संकरा होने से यहां वाहन फंस रहे हैं। इससे पूरे दिन जाम के हालात बने रहते हैं। इस समस्या से निजात के लिए सर्विस रोड को चौड़ा करने और सुधारने का काम होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू करा दी गई है। निर्माण कार्य पर 4.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
एसीईओ सुमित यादव का कहना है कि चार मूर्ति चौक पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए अंडरपास का काम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। इसके पीछे उद्देश्य यही है कि ट्रैफिक न्यूनतम प्रभावित हो। चार मूर्ति चौक से तिगरी तक सर्विस रोड भी इसलिए चौड़ी कराई जा रही है।

