• Thu. Jan 29th, 2026

ग्रेटर नोएडा: छात्रा ने युवक पर छेड़छाड़ और कार में जबरन बैठाने का आरोप लगाया

ByAnkshree

Dec 21, 2025
कोतवाली क्षेत्र में छात्रा ने युवक पर छेड़छाड़ और कार में जबरन बैठाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसका पड़ोसी है और रोजाना स्कूल आते-जाते छेड़छाड़ करता है। मना करने पर भाइयों को जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जेवर के एक मोहल्ले में रहने वाली पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि वो क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। पड़ोस का रहने वाला युवक काफी दिन से स्कूल आते-जाते समय परेशान कर रहा है। रास्ता रोक देता है और गाड़ी में बैठने की जबरदस्ती करता है। जबरदस्ती बात करने का दबाव बनाता है। मना करने पर गंदी बातें बोलता है। आरोप है कि आरोपी मना करने पर उसके दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी देता है। आरोपी के कारण वो पढ़ नहीं पा रही है।

पीड़ित छात्रा ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी जीतन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )