• Sun. Dec 8th, 2024

UP-अमेठी के कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीसरे खेलो मास्टर्स गेम्स 2023 का आयोजन कराया

यूपी के अमेठी में खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ने 15 से 17 दिसंबर 2023 को दिल्ली में कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीसरे खेलो मास्टर्स गेम्स 2023 का आयोजन कराया। जिसमे पूरे भारत देश के अलग अलग राज्यों से मास्टर्स खिलाड़ियों ने आकर प्रतिभाग किया। मास्टर्स एथलेटिक्स में 30 वर्ष से 100 वर्ष तक की आयु वाले खिलाड़ी खेलते है। चैंपियनशिप का शुभारंभ नार्थ दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी जी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि वो खुद भी क्रिकेट के खिलाड़ी रहे है और हमेशा से गेम्स से जुड़े रहे है।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए आगे आने वाले समय में मास्टर्स खिलाड़ियों के लिए और योजनाएं लाने की बात सरकार के समक्ष रखने की बात कही।इस चैंपियनशिप में अमेठी की मास्टर एथलीट हर्षलता शाही (हर्षिता) ने यू पी की ओर से खेलते हुए 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 1500 मीटर की रेस में प्रतिभाग किया और तीनों ही प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर अमेठी और यू पी का नाम पूरे भारत में एक बार और रोशन कर दिया।हर्षलता शाही इससे पहले भी चेन्नई में वर्ष 2022 में नेशनल लेवल पर 2 गोल्ड मेडल जीत चुकी है। आपको बता दे इन्होंने वर्ष 2019 में ही खुद की फिटनेश के लिए दौड़ना शुरू किया। इससे पहले इन्होंने कभी भी ऐसे किसी खेल में प्रतिभाग नहीं किया था। हर्षलता शाही का कहना है कि “एज इज जस्ट अ नंबर”। आप कभी भी किसी भी एज में फिटनेश के लिए शुरुआत कर सकते है। उन्होंने उन महिलाओं को भी एक संदेश दिया जो ये मानती हैं की शादी के बाद या बच्चों के बाद फिटनेस के लिए समय नहीं निकाला जा सकता। आपको बता दे कि मास्टर्स एथलेटिक्स में हर्षलता शाही पहले भी नेशनल लेवल पे अलग अलग दौड़ एवम रिले दौड़ प्रतियोगिताओं में 2 गोल्ड, 10 सिल्वर एवम 2 ब्रोंज मेडल जीतकर यू पी और अमेठी का नाम रोशन कर चुकी हैं। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वो अपने पति धीरज कुमार, कोच अजय कश्यप, रंजीत सर, एच ए एल मैनेजमेंट और अपने रनिंग ग्रुप अरुण पाठशाला के कोच सर एवम उसके सभी सदस्यों को देती हैं जिन्होंने समय समय पर उनका हर जगह सहयोग एवम मार्गदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि वो लगातार मेहनत कर रही हैं और एक बार वो इंटरनेशनल लेवल पर मास्टर्स एथलेटिक्स में मेडल लाकर पूरे भारत का नाम रोशन करना चाहती हैं।उनकी इस जीत पर अमेठी के युवा नेता जयसिंह प्रताप यादव एवम कार्यकर्ता सचिन मौर्य ने बधाई दी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *