यूपी के प्रयागराज मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयाग महानगर के कार्यकर्ताओं की ओर से माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाई जा रही है। परेड ग्राउंड में बन रही इस रंगोली की साइज 30×50 होगी।
इसको बनाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 40 छात्र लगे हुए हैं,जिसमें 30 छात्राएं और 10 छात्र शामिल हैं।बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी रंगोली अभी तक कहीं नहीं बनाई गई है।
एबीवीपी के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वैश्विक रिकॉर्ड बनाने का फैसला किया है। इसके लिए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन कर दिया गया है।आज सुबह 10 बजे तक इस रंगोली को बनाकर तैयार कर लिया गया है और 11 बजे से प्रदर्शनी के लिए इसे खोला दिया गया। रविवार को दोपहर से विद्यार्थी परिषद के के 200 कार्यकर्ता संगम क्षेत्र में मिट्टी की दीये बांट रहे हैं।कुल 51 हजार दीये बांटे जाने है।