• Wed. Jan 28th, 2026

डिनो मोरया और जान अब्राहम के बीच कोई अनबन नहीं ,एक इंटरव्यू में डिनो ने किया खुलासा

Report By : Rishabh Singh, ICN Network

डिनो मोरिया और जॉन अब्राहम ने एक ही वक्त में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। दोनों ने लगभग साथ ही बॉलीवुड में एंट्री भी की थी। दोनों ने काफी लंबे वक्त तक मॉडल-एक्ट्रेस बिपाशा बसु को डेट भी किया है। यह भी माना जाता है कि बिपाशा को लेकर दोनों के बीच विवाद भी रहा है।

अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में डिनो ने इस मामले पर बात की है। डिनो ने कहा कि उनके और जॉन के बीच कोई विवाद नहीं है और वो हमेशा से दोस्त ही हैं।

यूट्यूबर सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में डिनो ने कहा, ‘हमारे बीच कभी कोई लड़ाई नहीं थी। हम एक दूसरे से अक्सर बातें करते हैं और एक दूसरे के साथ एंजॉय भी करते हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)